IMG 20250605 WA0016 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 05 जून 2025।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना ज़िले के अथमलगोला और बाढ़ प्रखंड में करोड़ों की लागत से बने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।

अथमलगोला में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन

20.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय परिसर का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने परिसर का निरीक्षण किया। यहां पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था और 50 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र की भी व्यवस्था की गई है। इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित जीविका भवन की चाबी जीविका दीदियों को सौंपी और उनके कार्यों की सराहना की।

ओबीसी कन्या आवासीय विद्यालय भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने 45.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया। इस परिसर में आधुनिक विद्यालय भवन, 520 बेड की छात्रावास सुविधा, शिक्षकों के लिए आवास और खेल मैदान का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने छात्रावास और कक्षाओं का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली।

बाढ़ में पॉलिटेक्निक संस्थान और अनुमंडलीय अस्पताल भवन का उद्घाटन

72.79 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ने शिक्षण भवन, छात्रावास और प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद भी किया और परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसके अलावा, 24.70 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल भवन का भी लोकार्पण किया गया। अस्पताल में मेडिकल गैस पाइप लाइन, लिफ्ट, अग्नि सुरक्षा प्रणाली और एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने बहादुरपुर के पास बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुल बन जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार की संपर्कता बेहतर होगी।

कार्यक्रम में कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, सहित कई विधायक, विधान पार्षद और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।