मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर में 13 हजार करोड़ रुपये की 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

पटना, 04 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुंगेर जिले के जमालपुर स्थित जे०एस०ए० ग्राउंड से करीब 13 हजार करोड़ रुपये लागत की 15 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा-2025 के दौरान घोषित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण किया। इसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • सुलतानगंज-भागलपुर-सबौर और मुंगेर-सुल्तानगंज तक गंगा पथ परियोजनाओं का निर्माण (कुल 84 किलोमीटर), लागत लगभग 9969.63 करोड़ रुपये।
  • ऋषिकुंड पर्यटन स्थल और कष्टहरणी घाट का समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण।
  • नगर निगम और प्रखंड कार्यालयों का निर्माण एवं सड़कों का चौड़ीकरण।
  • बिहार योग विश्वविद्यालय से एन०एच० 333 बी तक फोरलेन रिंग रोड का निर्माण।
  • गंगा नदी के अधिशेष जल का बदुआ एवं खड़गपुर जलाशय में अंतरण कार्य।
  • असरगंज और जमालपुर प्रखंड में नए महाविद्यालयों का निर्माण।

जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र में 250 करोड़ रुपये के डेयरी संयंत्र का भूमि पूजन

मुख्यमंत्री ने मदर डेयरी के मुंगेर डेयरी संयंत्र का भी भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस संयंत्र से मुंगेर, भागलपुर, बांका, लखीसराय, खगड़िया और जमुई के किसानों एवं पशुपालकों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्कूली बच्चों में दूध वितरण किया।


मुख्यमंत्री ने जनता को किया संबोधित

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बदहाल थी, लेकिन एनडीए सरकार के नेतृत्व में राज्य में कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ। उन्होंने बताया कि 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 40 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शादी हॉल, पंचायत भवन, बिजली, नलजल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महिलाओं के स्वरोजगार और सोलर ऊर्जा जैसी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने का उल्लेख किया।


कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, एन०डी०डी०बी० एवं मदर डेयरी के अध्यक्ष मीनेश शाह, राज्य और केंद्र सरकार के अन्य मंत्री, विधायक, अधिकारीगण, लाभार्थी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में विकास के ये कार्य राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से संभव हुए हैं, और जनता का सहयोग भी इसे और तेजी देगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading