कैमूर (बिहार): बिहार में लगातार हो रही बारिश और मुसाखाड़ बांध से छोड़े गए पानी के कारण कर्मनाशा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। परिणामस्वरूप, बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला दुर्गावती-ककरैत मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, मुसाखाड़ बांध से लगभग 35,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि लतीफ शाह बीयर से हजारों क्यूसेक पानी ओवरफ्लो हुआ। इससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और दुर्गावती-ककरैत मार्ग पर ढाई से तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे यह मार्ग जलमग्न हो गया है।
सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात, लोगों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 की पुलिस टीम को मौके पर तैनात किया गया है।
पुलिसकर्मी नितिन कुमार ने बताया कि बढ़े हुए जलस्तर के कारण मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
स्थायी पुल निर्माण की मांग
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पंडित रामप्रवेश शर्मा ने कहा कि यह मार्ग उत्तर प्रदेश के जमनिया और बिहार के दुर्गावती को जोड़ता है। जितिया पर्व के बाद इस साल पहली बार बाढ़ जैसे हालात बने हैं।
उन्होंने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में यही समस्या उत्पन्न होती है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती है। शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर पुलिया की जगह स्थायी पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
प्रशासन सतर्क, हालात पर नजर
फिलहाल कर्मनाशा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और प्रशासन की टीमें स्थिति पर सतर्क निगरानी रखे हुए हैं।