IMG 20250521 WA0037 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

शहरवासियों को मिलेगा ट्रैफिक से राहत, आवागमन होगा सुगम

पटना, 21 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सैदपुर नाला से पहाड़ी तक भूमिगत नाला निर्माण तथा उससे जुड़ी फोर लेन सड़क परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने शीतला मंदिर फ्लाईओवर, ड्रेनेज पंपिंग प्लांट पहाड़ी, तथा सैदपुर नाला क्षेत्र का भी गहन निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह और नगर आयुक्त श्री अनिमेष परासर ने योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने इस योजना का पहले भी निरीक्षण किया है। यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे पटना के प्रमुख क्षेत्रों— सैदपुर, राजेन्द्र नगर, मुसल्लहपुर हाट, गायघाट और पहाड़ी— में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।” उन्होंने निर्देश दिया कि सैदपुर नाले का जीर्णोद्धार कर उसके ऊपर फोर लेन सड़क का निर्माण तेजी से और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मार्ग के निर्माण से न्यू पटना बाईपास से जुड़ने का वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और शहरवासियों को सुगम आवागमन के साथ सुव्यवस्थित शहरी दृश्य की भी सुविधा प्राप्त होगी।

गौरतलब है कि 259.81 करोड़ रुपये की लागत से बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। 5.61 किमी लंबे इस नाले से पटना के 9 ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों और एक एसटीपी के जल प्रवाह को नियंत्रित किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।