Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250614 WA0098 scaled

पटना, 14 जून।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजधानी पटना में चल रहे कई प्रमुख सड़क परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड और जीरोमाइल-मसौढ़ी (एसएच-1) पथ के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के जल्द पूरा होने का भरोसा

मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर और परसा बाजार में एलिवेटेड पथ के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से न्यू बाईपास और आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। साथ ही, यात्रा समय की भी बचत होगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को तेजी से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए ताकि जनता को इसका लाभ शीघ्र मिल सके।

जीरोमाइल-मसौढ़ी पथ की धीमी प्रगति पर नाराज

इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन जीरोमाइल-मसौढ़ी (एसएच-1) पथ का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क परियोजना लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।

पाटलीपुत्र बस टर्मिनल पर यात्री सुविधा का जायजा

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पाटलीपुत्र बस टर्मिनल का भी दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बस टर्मिनल में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुख्ता प्रबंध करने को कहा।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, बुडको के एमडी अनिमेष पराशर, पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें