मुख्यमंत्री ने किया पटना अप रैम्प का लोकार्पण

कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल परियोजना में मिला नया कनेक्शन

पटना, 23 अगस्त 2025।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज दीदारगंज में कच्ची दरगाह–बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल परियोजना के पटना अप रैम्प का फीता काटकर लोकार्पण किया।

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित अप रैम्प का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इसकी रोड कनेक्टिविटी की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि सर्विस रोड को भी दुरुस्त किया जाए, ताकि वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके।

यह अप रैम्प एक महत्वपूर्ण सम्पर्क पथ है, जो जे.पी. गंगा पथ के अंतिम बिंदु दीदारगंज से प्रारंभ होकर नवनिर्मित 6 लेन न्यू गंगा ब्रिज तक जाता है। इसके माध्यम से पटना शहर से आने वाले वाहन सीधे पुल तक पहुंच सकेंगे। इससे शहर के भीतर यातायात का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इस परियोजना की लागत लगभग 44 करोड़ रुपये है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 23 जून 2025 को न्यू गंगा ब्रिज के पटना–राघोपुर खंड के उद्घाटन के समय इस अप रैम्प को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया था। अब इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव, पूर्व विधायक श्री सतीश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री संदीप पुडकलकट्टी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading