20250705 135952
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 05 जुलाई 2025:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 01 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस महानिदेशक समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

Screenshot 2025 07 05 14 01 38 729 com.twitter.android edit

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले पर विशेष रूप से चर्चा की और पुलिस महानिदेशक से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि इस मामले की गहराई से जांच हो, अपराधियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यदि घटना के पीछे कोई साजिश हो, तो उसकी भी पूरी जांच कर दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आपराधिक मामलों की जांच तेजी से पूरी की जाए ताकि समय पर दोषियों को सजा मिल सके। पुलिस-प्रशासन को हर स्तर पर सतर्कता और मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया गया।