Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘कार्बन कॉपी है छोटा सिद्धू’, मूसेवाला के छोटे भाई का अन्नप्राशन Video Viral, फैंस को आई सिंगर की याद

ByKumar Aditya

नवम्बर 10, 2024
shubhdeepsidhu jpg

Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने हाल ही में अपने छोटे बेटे शुभदीप सिंह सिद्दू का चेहरा दुनियावलों को दिखाया। तो हर कोई उसकी क्यूटनेस पर फिदा हो गया और अपना प्यार उड़ेले बिना नहीं रह सका। वहीं, अब मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का अन्नप्राशन सेरिमनी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें, शुभदीप सिंह सिद्धू का जन्म इसी साल मार्च 2024 में हुआ था। नन्हे शुभदीप के अन्नप्राशन का वीडियो मूसेवाला के पेरेंट्स ने ही सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि नन्हे शुभदीप को उनके पिता और मां ने एक चौकी पर बिठाया हुआ है और घर के लोग उन्हें बारी-बारी से खाना टेस्ट करवा रहे हैं। साथ ही खूब प्यार और दुलार भी कर रहे हैं।

सामने प्लेट में मिठाई, दूध और खाने की बाकी चीजें रखी हैं। इस वीडियो को देख फैंस भावुक हो गए। खबर के मुताबिक, फैंस छोटे सिद्धू की लंब उम्र के लिए दुआ भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर कमेंट्स करते हुए लिख रहा है, ‘छोटा सिद्धू।’ क्यूटी…एकदम सिद्धू है ये। एक और कमेंट है, ‘लेजेंड्स कभी मरते नहीं।

एक और फैन ने लिखा है, ‘भगवान इसे हर बुरी नजर से बचाए। बता दें, इससे पहले नन्हे शुभदीप की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें शुभदीप गुलाबी पगड़ी, नीली टी-शर्ट और डेनिम पहने अपने पिता की गोद में बैठा है और उसकी मां उसके पास है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,’ये बच्चा एक करिश्मा है भगवान का जरूर कुछ करेगा ऐसा दुनिया देखेगी।’

सिद्धू मूसेवाला की गोली माकर कर दी गई थी हत्या

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को दुखद हत्या कर दी गई। बदमाशों ने इस घटना को मानसा जिले के जवाहरके गांव में अंजाम दिया था। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। सिंगर की मौत की प्लानिंग काफी समय पहले से चल रही थी।

मूसेवाला की हत्या के 7-8 महीने बाद दिया था नन्हे शुभदीप जन्म

मूसेवाला की हत्या के बाद फैंस उनकी मौत के सदमे से अभी तक बाहर नहीं निकले हैं। इस बीच सिद्धू के पैरेंट्स ने माता-पिता बनने के 7-8 महीने बाद छोटे बेटे की झलक दिखाई, तो फैंस आंसू नहीं रोक सके। फैंस का कहना है कि शुभदीप का चेहरा एकदम सिद्धू मूसेवाला से मिलता है। बता दें, सिद्धू की मां ने 58 साल की उम्र में शुभदीप को जन्म दिया था।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading