WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20241015 114045 jpg

भागलपुर :पीरपैंती में पिछले दिनों तीन अक्टूबर को बाढ़ की चपेट में आकर दियारा क्षेत्र को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण चौखंडी पुल टूट गया, जिससे दियारा क्षेत्रवासियों की नींद उड़ गई। यह एकमात्र पुल था, जिसके माध्यम से हजारों लोग, जिसमें पुरुष, महिलाएं, स्कूली बच्चे और दैनिक मजदूर शामिल हैं। प्रखंड मुख्यालय, पीरपैंती थाना, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर कार्यालय, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक और एटीएम आदि स्थानों पर रोजाना आते-जाते थे।

इस पुल के टूटने से दियारा क्षेत्र का प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य जगहों से संपर्क भंग हो गया, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। लोगों ने समस्या का समाधान निकालने का निर्णय लिया और आपस में चंदा और सहयोग कर एक वैकल्पिक बांस का चचरीनुमा पुल तैयार किया, जिसमें लगभग 200-250 बांस लगे हैं। यह पुल लगभग 40 से 50 फीट लंबा और पांच से आठ फीट चौड़ा बनाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल पर केवल बाइक, साइकिल सवार और पैदल लोग ही आ-जा सकते हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें