Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से मिर्जाचौकी तक भारी वाहनों के रूट में बदलाव,छोटे एवं आकस्मिक सेवा वाहन नो इंट्री से रहेंगे मुक्त

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2023 #Bhagalpur Mirzachowki Road
20231223 112100 jpg

भागलपुर से मिर्जाचौकी तक भारी वाहनों का रूट परिवर्तित। जिला पदाधिकारी के पत्र के निर्देश के आलोक में एसडीओ कहलगांव ने एनएच 80 के किलोमीटर 149 घोघा गोल सड़क चौक से 155 त्रिमुहन चौक तक डीएलसी एवं पीक्यूसी कार्य हेतु 22 दिसम्बर से 12 जनवरी 2024 तक भारी वाहनों का रास्ता बदला गया है। भागलपुर से मिर्जाचौकी जाने वाली सभी भारी वाहनों का परिचालन भागलपुर, घोघा गोल सड़क, सन्हौला हनवारा, कछुआ चौक, बाराहाट पीरपैंती, मिर्जाचौकी मार्ग से होगा।

एनटीपीसी ऐश डाईक एवं कहलगांव आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन भागलपुर, घोघा, गोल सड़क, सन्हौला, एकचारी मार्ग का प्रयोग करेंगे। रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक ऐश डाईक से चलने वाले भारी वाहनों का परिचालन सीधे मार्ग से होगा। एनएच 80 एवं फोरलेन के कार्य में लगे भारी वाहन का परिचालन पूर्व की भांति होता रहेगा। इसको लेकर घोघा गोल सड़क और त्रिमुहान में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। वहीं छोटे वाहन एवं आकस्मिक सेवा हेतु प्रयुक्त वाहन को नो इंट्री से मुक्त रखते हुए उसका आवागमन राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से होगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading