पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सांसद एवं JDU के अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता में आने के बाद अतिपिछड़ा समाज को न केवल नई पहचान दी, बल्कि उन्हें वास्तविक सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर किया।
चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) का गठन किया गया, और न्यायपालिका में भी इस वर्ग को आरक्षण का लाभ दिलाया गया। उन्होंने बताया कि आज अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आने वाले युवा भी न्यायपालिका जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में जा रहे हैं, जो पहले संभव नहीं था।
पंचायत से लेकर न्यायपालिका तक आरक्षण का लाभ
पूर्व सांसद ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में भी मुख्यमंत्री ने आरक्षण लागू कर अत्यंत पिछड़ा वर्ग को निर्णय की प्रक्रिया में भागीदार बनाया। उन्होंने आगे बताया कि नीतीश कुमार के प्रयासों से इस वर्ग के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ी है, और अब बड़ी संख्या में EBC वर्ग के लोग विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आगे आ रहे हैं।
35% महिला आरक्षण से अतिपिछड़ी महिलाओं को मिला लाभ
चंद्रवंशी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का जो फैसला नीतीश सरकार ने किया, उसका सबसे अधिक लाभ अत्यंत पिछड़े समाज की महिलाओं को मिला है। इससे वे भी अब शिक्षा, रोजगार और राजनीति के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
“अतिपिछड़ा रथ यात्रा” से लोगों में जुड़ाव बढ़ा
चंद्रवंशी ने बताया कि हाल ही में निकाली गई “अतिपिछड़ा रथ यात्रा” को लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला। इस यात्रा के माध्यम से नीतीश सरकार की योजनाओं और कामों की जानकारी जनता तक पहुंची, और इससे नीतीश कुमार के प्रति लोगों का जुड़ाव और भी मजबूत हुआ है।