WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

भागलपुर: कहलगांव के मलकपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। इसको लेकर के कहलगांव के एसडीओ व अंचलाधिकारी को डिटेल प्लान तैयार करने को कहा गया है। राजस्व विभाग को जिला अधिकारी के स्तर से प्लान बनाने के लिए कहा गया है।

राजस्व शाखा की ओर से कहलगांव के एसडीओ और अंचल अधिकारी को डिटेल प्लान बनाने के लिए कहा गया है। कहलगांव के मलकपुर और अंतिचक मौजा में ही विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय बनेगा। इसके लिए भारत सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है।

डिटेल प्लान भेजने का निर्देश

शिक्षा विभाग ने भी जिला प्रशासन को पत्र भेज कर कहा है कि कहलगांव के मलकपुर और अंतिचक मौजा के लिए डिटेल प्लान बनाकर भेजिए। डीएम की ओर से अपर समाहर्ता को प्लान बनाने का निर्देश दिया है। कहलगांव एसडीओ के स्तर से ही प्लान बनेगा। इसमें जमीन का नक्शा, कहां-कहां कितनी जमीन है, कितने रैयतों की जमीन अर्जित की जाएगी, रहेगा।

शिक्षा विभाग भारत सरकार को भेजेगा प्रस्ताव

जिस जगह पर विश्वविद्यालय बना है वहां पर करीब 125 से अधिक अनुसूचित जनजाति परिवार के लोग रह रहे हैं। इन लोगों को दूसरी जगह बसाने के लिए भी प्लान तैयार होगा। सारे प्लान तैयार होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा, जहां से प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें