Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CBSE ने सीटीईटी का रिजल्ट किया जारी, ctet. nic. in पर ऐसे चेक करें नतीजे

ByLuv Kush

जनवरी 9, 2025
ctet

सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ctet. nic. In पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा का आयोजिन पिछले साल 14 और 15 दिसंबर को आयोजित किया गया था।

दरअसल, सीटीईटी परीक्षा 14-15 दिसंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा की आंसर की 1 जनवरी 2025 को जारी किया गया था जबकि आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 जनवरी 2025 तक का समय अभ्यर्थियों को दिया गया था। परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही अभ्यर्थियों की मार्क्सशीट और योग्यता प्रमाण पत्र डिजिलॉक्र में अपलोड कर दिया जाएगा।

उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए ctet. nic. In जाकर अपना रोल नंबर डालना होगा। बता दें कि सीबीएसई साल में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है।

पहली परीक्षा जुलाई में और दूसरी परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट पेपर वन में सफल उम्मीदवार कक्षा एक से पांचवीं तक और पेपर दो में सफल होने वाले अभ्यर्थी 6 से 8वीं तक के शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *