Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ईडी अफसर के घर सीबीआई का छापा, 55 लाख जब्त

ByKumar Aditya

दिसम्बर 29, 2024
CBI

नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीआई ने शुक्रवार को शिमला में ईडी के एक सहायक निदेशक के परिसर की तलाशी ली। सीबीआई ने छापे के दौरान 55 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। पूरी कार्रवाई के दौरान अब तक रिश्वत की रकम समेत करीब एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईडी अधिकारी बीते रविवार को एक अभियान के दौरान सीबीआई एजेंसी को चकमा देकर फरार हो गया था। शिमला में तैनात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक और उनके भाई विकास दीप एक व्यवसायी से रिश्वत की रकम लेने चंडीगढ़ गए थे। इसके बाद उन पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया गया। विकास दीप दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक हैं। अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायी ने कथित जबरन वसूली के बारे में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *