Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पप्पू यादव समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, बिहार बंद के दौरान उपद्रव पर एक्शन

ByLuv Kush

जनवरी 12, 2025
IMG 9474

पटना में बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा मचाए गए उत्पात के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। पटना जिला प्रशासन ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत उनके 15 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

दरअसल, बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना के अशोक राजपथ में बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ ही दुकानों में भी तोड़फोड़ किया गया। बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था। इस पटना पुलिस ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के साथ-साथ 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पटना जिला प्रशासन ने कहा है कि बिहार बंद के दौरान लगभग 150 लोगों द्वारा अशोक राजपथ से कारगिल चौक होते हुए डाकबंगला चौक तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया तथा सड़क यातायात में व्यवधान डाला गया। इस क्रम में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा एक वाहन में तोड़-फोड़ की गई तथा कुछ शोरूम पर डंडा मारते हुए बंद कराने की कोशिश की गई।

सड़क यातायात को बाधित करने, संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालकर लोक-व्यवस्था भंग करने के कारण श्री पप्पू यादव तथा उनके समर्थकों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए 15 उपद्रवियों को निरुद्ध किया गया है तथा वीडियो और सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर शेष लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *