हाइवा ट्रक में कार ने मारी टक्कर, 2 युवक की मौत; 2 की हालत गंभीर

AccidentBiharSupaul
Google news

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने मिला रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकल कर सामने आया है। जहां जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी में पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर धर्मकांटा के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में पीछे से जोड़दार टक्कर मार दिया जिससे कार के परखज्जे उड़ गए।

जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त कार में 4 लोग सवार थे और टक्कर इतनी जोड़दार हुई कि कार में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस टीम ने सभी घायलों को तुरंत ही त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने चारों कार सवार जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत ही उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।

वहीं, इलाज के लिए ले जाते समय जख्मी कार सवार लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। इस घटना में मृतकों की पहचान जिले के पिपरा थाना क्षेत्र तुलापट्टी निवासी उमेश मंडल का 23 वर्षीय पुत्र ज्ञांशु राज उर्फ छोटू और थुमहा निवासी यदुनंदन ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र मिथिलेश ठाकुर के रूप में हुई है।

उधर, जख्मियों  थुमहा पंचायत के बेलोखड़ा वार्ड  नंबर 5 निवासी पप्पू प्रभाकर के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और बसहा निवासी नवीन वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल है। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी टाटा कंपनी की हेरियर कार बीआर 50 Y 2498 में सवार होकर त्रिवेणीगंज मेला आ रहे थे। इस घटना के संबंध में त्रिवेणीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना में जख्मी सभी को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज से रेफर कर डॉक्टरों द्वारा बेहतर ईलाज के सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है साथ हीं घटनास्थल से टाटा कंपनी की हेरियर कार नंबर बीआर 50 Y 2498 को थाना लाया गया है पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।