Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

बक्सर (बिहार)।बिहार के बक्सर जिले से एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव की है।

दूसरी पत्नी थी मृतका

सूत्रों के अनुसार, मृतक महिला आरोपी युवक की दूसरी पत्नी थी। रविवार रात को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने पत्नी पर बुरी तरह से हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस खौफनाक वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने किया त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही गांव के एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया गया है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

जांच जारी, हत्या की वजह की हो रही पुष्टि

पुलिस अधिकारी के अनुसार, हत्या के पीछे अवैध संबंधों को लेकर शक एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है। हालांकि, पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और अन्य कोणों को भी खंगाला जा रहा है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें