
गांधीनगर/कच्छ: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर से सुरक्षा बलों की सतर्कता देखने को मिली है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने गुजरात के बनासकांठा जिले में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। वहीं दूसरी ओर, कच्छ में एक पाकिस्तानी जासूस को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
रात के अंधेरे में घुसपैठ, BSF ने किया ढेर
शनिवार सुबह बीएसएफ ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को देर रात भारतीय सीमा में घुसते हुए देखा गया। जवानों ने जब उसे रुकने का आदेश दिया तो उसने भागने की कोशिश की। संदिग्ध के न रुकने पर जवानों को गोली चलानी पड़ी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके बावजूद पाकिस्तानी घुसपैठिए सीमा पार करने की कोशिशें कर रहे हैं। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है और पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पार गतिविधियां देखी जा रही हैं।
पाकिस्तानी जासूस सहदेव सिंह गोहिल गिरफ्तार
इस कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद, गुजरात एटीएस ने कच्छ जिले में एक पाकिस्तानी जासूस को भी गिरफ्तार किया। उसकी पहचान सहदेव सिंह गोहिल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, उसने कच्छ की सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों की तस्वीरें लेकर पाकिस्तान भेजी थीं।
गुजरात एटीएस का कहना है कि गोहिल से पूछताछ जारी है और उससे मिली जानकारियों के आधार पर और भी लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बढ़ती घुसपैठ और सतर्क सुरक्षा बल
भारत की ओर से आतंकवाद और जासूसी के खिलाफ सख्त रुख के बीच सीमा पर BSF और अन्य एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। देश की सुरक्षा में लगी एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर हैं।