IMG 20250512 WA0179 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के 13 मई को निर्धारित भागलपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकांत ने संबंधित दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष ब्रीफिंग की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।


दौरे की प्रमुख झलकियाँ:

  • समय: पूर्वाह्न 10:30 बजे, भागलपुर हवाई अड्डा आगमन
  • स्थल 1: सैंडिस कंपाउंड, बैडमिंटन कोर्टखेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में सहभागिता और खिलाड़ियों से संवाद
  • स्थल 2: 208.65 करोड़ रुपये की 48 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (32 उद्घाटन, 16 शिलान्यास)
  • स्थल 3: मुखेरिया, खीरीबांध पंचायतडॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर में लाभुकों से सीधा संवाद

ब्रीफिंग में दिए गए निर्देश:

जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने निर्देशित किया:

“सभी अधिकारी सजग और सतर्क रहें। कार्यक्रम स्थल पर जगह सीमित है, अतः भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम शुरू होने से एक घंटे पूर्व सभी वाहन व बाइक की आवाजाही पर रोक लागू होगी।”

  • वाहन पार्किंग के लिए आईटीआई परिसर एवं उसके निकट खेत को चिन्हित किया गया है।
  • लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पैदल आना होगा
  • कोई भी वाहन सीधे कार्यक्रम स्थल तक नहीं आएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकांत ने कहा:

“मुख्यमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यातायात नियंत्रण में रहे, इसके लिए विक्रमशिला पुल से पहले ही गाड़ियों को रोका जाए। सभी अधिकारी ड्यूटी में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें।”


सड़क मार्ग और यातायात व्यवस्था:

सदर एसडीओ ने बताया कि खीरीबांध चौक से कार्यक्रम स्थल तक की सड़क संकरी है। ऐसे में कार्यक्रम के एक घंटे पहले से सभी गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

  • सरकारी वाहन आईटीआई परिसर में
  • निजी वाहन परिसर के समीप खेत में खड़े किए जाएंगे

ब्रीफिंग के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।