20250522 094723
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर/नवगछिया: जम्मू में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए बिहार के लाल संतोष यादव का पार्थिव शरीर आज नवगछिया पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर इलाके में पहुंचा, ‘संतोष यादव अमर रहें’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर और पुष्प अर्पित कर वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।

शहीद का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में शोक की लहर है, हर आंख नम है और माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है।

आज अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ विदाई

सरकार की ओर से शहीद संतोष यादव को राजकीय सम्मान दिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे इलाके में शोक और गर्व का मिश्रित माहौल है।