IMG 20250625 WA0070
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 25 जून | बिहार की नवगठित राजनीतिक शक्ति जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग से उसका प्रतीक्षित चुनाव चिन्ह प्राप्त हो गया है। चुनाव आयोग ने जन सुराज को “स्कूल बैग” चुनाव चिन्ह के रूप में आवंटित किया है। अब पार्टी के सभी 243 प्रत्याशी आगामी विधानसभा चुनाव में इसी निशान पर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

पार्टी ने चुनाव आयोग के समक्ष “स्कूल बैग” को बतौर चुनाव चिन्ह मांगा था, जिसे प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार किया गया। जन सुराज ने इसे पार्टी के पांच संकल्पों में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता से जोड़ा है।

जन सुराज के प्रवक्ताओं के अनुसार, “स्कूल बैग” चिन्ह राज्य में शिक्षा के अधिकार, गुणवत्ता और समानता की प्रतीक बनकर उभरेगा। पार्टी का कहना है कि बिहार के बच्चों को सशक्त बनाने के लिए एक मजबूत, जवाबदेह और सुलभ शिक्षा प्रणाली जरूरी है, और “स्कूल बैग” इसी उद्देश्य का प्रतिनिधित्व करता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि शिक्षा जैसे मुद्दे को चुनावी विमर्श के केंद्र में लाने का यह प्रयास बिहार की राजनीति में एक नया विमर्श खड़ा कर सकता है।