Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 8388

70वीं बीपीएससी के छात्रों के द्वारा जहां एक ओर परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर आयोग परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट जारी की है। आयोग ने 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने की भी घोषणा कर दी है। आयोग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही छात्रों से अपील की है कि वो किसी बहकावे में ना आए और परीक्षा की तैयारी करें।

दरअसल आयोग छात्रों की मांग को अनसुना कर बापू परीक्षा केंद्र के रद्द की गई परीक्षा को दोबारा 4 जनवरी को आयोजित करने का फैसला पहले ही ले चुका है। अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने की घोषणा कर दी है। यह प्रवेश पत्र 27 दिसंबर 2024 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार इसे www.bpsc.bih.nic.in या www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

आयोग ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन में अपलोड किए गए फोटो और हस्ताक्षर अस्पष्ट, अपठनीय, या रिक्त पाए गए हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरें। इसमें निर्दिष्ट स्थान पर राजपत्रित पदाधिकारी से प्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएं और हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर करें।

मालूम हो कि प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आयोग ने साफ किया है कि उम्मीदवारों को डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। आयोग ने उम्मीदवारों से अनुरोध है कि सभी आवश्यक कागजात और प्रमाण पत्रों के साथ परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और निर्देशों का पालन करें। आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई परीक्षा को 4 जनवरी को फिर से ली जाएगी। बापू परीक्षा केंद्र के करीब 12 हजार अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे।

वहीं दूसरी ओर बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दोबारा से एग्जाम ली जाए। वहीं आयोग ने साफ कर दिया है कि वो केवल बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए ही दोबारा परीक्षा का आयोजन कराएगा। वहीं अब अभ्यर्थी 27 दिसंबर से आयोग के आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें