
भागलपुर | 2 जुलाई 2025: नाथनगर प्रखंड अंतर्गत निप्स अंबै पंचायत में चल रहे ईंट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मनोहरपुर भवानीपुर रोड से दिग्घी रोड तक हो रहे इस कार्य में पुरानी और क्षतिग्रस्त ईंटों के इस्तेमाल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष है।
ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी, गुणवत्ता पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में नई ईंटों के बजाय पुराने मकानों से निकली हुई टूटी-फूटी ईंटों का उपयोग हो रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि कार्य में गंभीर लापरवाही और सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।
सूचना पारदर्शिता पर भी उठे सवाल
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि यह योजना किस फंड से संचालित हो रही है। पंचायत और प्रखंड स्तर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। इससे सार्वजनिक असंतोष और बढ़ गया है।
शिकायत के बावजूद प्रशासन निष्क्रिय
ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने पूर्व में भी शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन न तो बीडीओ और न ही बीपीआरओ ने मौके पर आकर जांच की। शिकायतों के बावजूद प्रशासन की उदासीनता ने लोगों को निराश किया है।
“यही ईंट लगेगा” – मुखिया पुत्र का जवाब
ग्रामीणों के अनुसार, कार्य की निगरानी पंचायत के मुखिया के पुत्र संजीव कुमार कर रहे हैं, जो कि रेलवे में कार्यरत हैं। जब ग्रामीणों ने उनसे ईंट की गुणवत्ता को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा – “यही ईंट लगेगा।” यह जवाब लोगों को अपमानजनक लगा, जिससे नाराज़गी और गहरी हो गई।
पत्रकारों के संपर्क प्रयास विफल
पत्रकार द्वारा जब संजीव कुमार से फोन पर प्रतिक्रिया लेनी चाही गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इससे ग्रामीणों को लगता है कि वे जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा है कि वे अब जिले के वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे और यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
यह मामला स्पष्ट रूप से दिखाता है कि नाथनगर प्रखंड में योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता की कमी है और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के चलते आम जनता को अपनी आवाज़ बुलंद करनी पड़ रही है।