गोगामेड़ी को मारने वाले दोनों शूटर्स अरेस्ट, पुलिस ने हरियाणा से दबोचा, हत्या के विरोध में आज राजस्थान बंद

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है। पुलिस को सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है सूत्रों की मानें तो पुलिस ने जयपुर के झोटवाड़ा निवासी रोहित राठौड़ जो कि मूलतः नागौर के मकराना का रहने वाला है वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

इससे पहले जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, एसओजी और सीआईडी की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुटी थी। वहीं छुट्टी पर गए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को भी जयपुर बुलाया गया था। पुलिस की टीम ने जयपुर और बीकानेर की जेलों में बंद रोहित के गुर्गों से भी पूछताछ की थी।

आज प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान

इधर हत्याकांड के विरोध में प्रदेशव्यापी बंद बुलाया गया है। बंद का ऐलान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से किया गया है। ऐसे में आज जयपुर समेत कई शहरों में आज बाजार बंद रहेंगे। वहीं जयपुर में आज सभी व्यापारिक संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। जयपुर के अलावा जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, राजसमंद में बंद का ऐलान किया गया है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बता दें कि कल दोपहर 2 बजे 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर 17 गोलियां बरसा दीं। इसके बाद गोगामेड़ी को मेट्रो मास हाॅस्पिटल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि राम-राम भाइयो, यह हमारे दुश्मनों के साथ मिला हुआ था। इसलिए इसे इसके अंजाम तक पहुंचा दिया है। बाकी बचे दुश्मनों को भी जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *