Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में स्कूल-कॉलेज में नशीली दवा का काला कारोबार, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

17pat 115 17012024 2 jpg e1705508664365

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद दूसरे नशों का चलन बढ़ता जा रहा है। आए दिन नशे के अन्य सामानों की खेल राज्यभर में पकड़ी जा रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से आया है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नशे की इंजेक्शन और नशीली दवा की खेप के साथ चार लड़कों के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दीघा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है।

कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि नशे की करीब 700 इंजेक्शन, एविल के टेबलेट्स को बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया है कि इंजेक्शन वायल और एविल दवाएं गांधी मैदान के गेट नंबर 1 के पास सप्लाई की गई थी। जिसे तस्कर ऑटो से लेकर जा रहे थे। पुलिस ने ड्रग विभाग की टीम की मदद से नशीली दवाओं के खेप को जब्त किया है।

ड्रग विभाग की माने तो जब्त इंजेक्शन एनआरएक्स नारकोटिक्स से जुड़ी हुई हैं, जिसकी स्मगलिंग की जा रही थी। वहीं नशे के चार सौदागारों को दीघा के संत माइकल स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नशे के सौदागरों के सॉफ्ट टारगेट स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी होते हैं, जिन्हें वो अपना शिकार बना रहे हैं। फिलहाल पटना पुलिस और ड्रग विभाग की टीम नशे के सौदागरों से पूछताछ कर इसके असली मास्टर माइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading