Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

संविधान और कानून से खिलवाड़ करना भाजपा का काम : सचिन पायलट

ByKumar Aditya

सितम्बर 15, 2024
Sachin pilot scaled

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट दो दिन के राज्य के दौरे पर रविवार को यहां पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस आलाकमान की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, “अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ के लिए दो नए सचिव नियुक्त किए हैं। दो दिन के दौरे पर संगठन की गतिविधियां, रायपुर दक्षिण उपचुनाव, नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव पर चर्चा होगी। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा। संगठन को और मजबूत करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्य का हाल किसी से छिपा नहीं है। आमतौर पर दो-तीन साल के बाद इस प्रकार की लचर स्थिति पैदा होती है। छत्तीसगढ़ में नौ-दस महीने में ही सरकार लगातार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। अब सरकार के पदाधिकारी, विधायक, सांसद मुखर होकर बोल रहे हैं कि वादा खिलाफी हुई है। घोषणापत्र में जो वादे किए गए थे, वे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। ‘डबल इंजन’ के बाबजूद यहां के लोगों को काफी परेशानी है। खास कर एससी, एसटी, दलित, आदिवासी वर्ग और कानून-व्यवस्था को लेकर पार्टी ने राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन भी दिए, धरने भी दिए। कांग्रेस के नेताओं को लगातार निशाना बनाना, एजेंसियों का दुरुपयोग करना, हमारे नेताओं का चरित्र हनन करना सरकार की प्राथमिकता है। हम हर मोर्चे पर उनसे मुकाबला करेंगे।”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर उन्होंने कहा, “यह तो उनके दल का निर्णय है, लेकिन यह सच है कि लोकतंत्र में अंतिम फैसला जनता का होता है। जहां तक कांग्रेस पार्टी की बात है, कांग्रेस पार्टी हमेशा हर चुनौती के लिए तैयार है। अभी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं। दोनों राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस और हमारा गठबंधन जीत कर आएगा। दिल्ली में भी कांग्रेस पार्टी हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो भी हमारी पार्टी हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। उसके अनुरूप हम काम करेंगे।”

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात बिल्कुल जगजाहिर है कि केंद्र सरकार ने पिछले कई साल से लगातार सत्ता का दुरुपयोग किया है। जनता ने सरकार बनाई थी जनकल्याण करने के लिए, विकास करने के लिए, लेकिन उन्होंने हमेशा विरोधियों को निशाना बनाया है। सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल देना, संविधान की धज्जियां उड़ा देना, आरक्षण से लगातार छेड़छाड़ करना उनका काम है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर गए। वहां जाकर वह विपक्ष पर गठबंधन पर आरोप लगा रहे हैं। हकीकत यह है कि संविधान से छेड़छाड़ की बात अगर किसी ने की थी तो खुद भाजपा के नेताओं ने की थी। पिछले चुनाव में यह मुद्दा बन गया था कि पूर्ण बहुमत की सरकार आने के बाद भाजपा आरक्षण से छेड़छाड़ करेगी। जनता यह समझ चुकी है और भाजपा बैकफुट पर है।”