Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर आज टाउन हॉल में भाजपा की बड़ी बैठक

ByKumar Aditya

फरवरी 14, 2025
IMG 20250213 WA0091

भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा को लेकर शुक्रवार को भागलपुर में भाजपा की बड़ी बैठक होगी। टाउन हॉल में यह बैठक होगी जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बैठक में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया, जिला प्रभारी सह श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 15 को फिर भागलपुर आ रहे हैं।

20 से 25 तक होटलों के कुछ कमरे रहेंगे आरक्षित

भागलपुर। पीएम की यात्रा को लेकर शहरी क्षेत्र के अति सुविधा युक्त होटलों के कमरे आरक्षित रखे जाएंगे। इसको लेकर गुरुवार को समीक्षा भवन में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने होटल संचालकों के साथ बात की। अधिकारियों ने बताया कि पीएम की यात्रा को लेकर दिल्ली से पटना तक के वरिष्ठ अधिकारियों की आवाजाही 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा केंद्रीय और राज्य के कई मंत्रियों का आवासन भी भागलपुर में होगा। कार्यक्रम समाप्ति के बाद 25 फरवरी तक लोगों का ठहराव संभव है।

पीरपैंती से 50 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे : मंत्री

पीरपैंती। 24 फरवरी को भागलपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की सभा में पीरपैंती से 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। उक्त बातें पीएम की सभा की तैयारी को लेकर विधायक ललन पासवान की अध्यक्षता में पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र की ऐतिहासिक योगीवीर पहाड़ी बाराहाट पर अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम और प्रदेश संगठन महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

24 को भारी संख्या में हवाई अड्डा पहुंचने की अपील

बिहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर गुरुवार को राज्य की पशुपालन मंत्री रेणु देवी बिहपुर स्थित एनडीए कार्यालय पहुंचीं। स्थानीय विधायक ई. शैलेंद्र की अगुवाई में एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के किसानों, आमलोगों व एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह है। 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में भारी संख्या में लोगों से जुटने का उन्होंने अह्वान किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *