
भागलपुर से कांग्रेस विधायक का भाजपा पर हमला, कहा – जनता गुमराह करने की कोशिश कर रही है बीजेपी
भागलपुर, 25 जून।आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा इसे “संविधान हत्या दिवस” के रूप में मनाए जाने पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को पहले अपने मानसिक स्थिति की जांच करवानी चाहिए।
श्री शर्मा ने कहा कि “भाजपा के नेता आपातकाल को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वे वास्तविक मुद्दों — महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषयों से ध्यान भटकाना चाहते हैं। उन्हें समझना चाहिए कि 1975 में लगाया गया आपातकाल उस दौर की राष्ट्रीय आवश्यकता थी। इसे ‘संविधान हत्या दिवस’ कहना न केवल बचकाना है, बल्कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की साजिश है।”
“कांग्रेस ने देश को बचाया, बीजेपी सिर्फ डर फैलाती है”
कांग्रेस विधायक ने कहा कि “इंदिरा गांधी ने जब पाकिस्तान पर निर्णायक हमला किया, तब बांग्लादेश का निर्माण हुआ। आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बोलते हैं, तो अमेरिका के ट्रंप जैसे नेताओं के बोलने पर चुप हो जाते हैं। यह अंतर जनता जानती है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की परेशानी यह है कि “उन्हें डर है कि बिहार में उनकी सरकार नहीं बनेगी, इसलिए वे बार-बार 50 साल पुरानी बातें उठाकर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। कांग्रेस ने देश को स्वतंत्र कराया, संविधान बनाया और उसे बचाने का कार्य किया है। भाजपा को लोकतंत्र की चिंता नहीं, सिर्फ सत्ता की भूख है।”
“जनता जवाब देगी” — बिहार चुनाव को लेकर दिया संकेत
अजीत शर्मा ने कहा कि “बिहार की जनता सब कुछ समझ रही है। उन्हें मालूम है कि कौन काम कर रहा है और कौन सिर्फ भाषण दे रहा है। आगामी चुनाव में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी।”