भाजपा ने 243 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए रवाना किया एलईडी प्रचार रथ

पटना, 27 सितंबर 2025: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने शुक्रवार को पार्टी का एलईडी प्रचार रथ प्रदेश कार्यालय से रवाना किया।

यह रथ सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर डबल इंजन की सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों को आम जनता तक पहुँचाएगा।

इस मौके पर डॉ. जायसवाल ने कहा कि “बिहार अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ चुका है। डबल इंजन सरकार में आधारभूत संरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में प्रगति हुई है। लोगों को नौकरी और रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार के प्रयास अभूतपूर्व हैं।”

कार्यक्रम के दौरान भाजपा ने तीन मिनट 17 सेकेंड का प्रचार गीत भी जारी किया। इस गीत में बिहार की विकास यात्रा को दिखाते हुए एनडीए सरकार को फिर से बनाने की अपील की गई और जंगलराज की याद भी दिलाई गई।

इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, पूर्व महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडे और कार्यालय मंत्री प्रवीण पटेल सहित अन्य नेता उपस्थित थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading