Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश गंगोता महासम्मेलन में हुए शामिल

ByKumar Aditya

जून 8, 2025
IMG 20250608 WA0121

भागलपुर, 8 जून।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का आज भागलपुर आगमन पर विभिन्न मंडलों, संगठनों और समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा अनन्त दास स्मृति शताब्दी समारोह सह प्रदेश गंगोता महासम्मेलन का उद्घाटन किया।

बाबा अनन्त दास जी का जीवन और गंगोता समाज की विरासत
टाउन हॉल में आयोजित इस समारोह में डॉ. जायसवाल ने कहा कि गंगोता समाज ने सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बाबा अनन्त दास जी महाराज का चमत्कारिक व्यक्तित्व और रामभक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने बाबा जी को नमन करते हुए कहा,
“बाबा अनन्त दास कहा करते थे कि किसी भी समाज की समृद्धि और संस्कृति का चक्र समय के साथ हर मानव के पक्ष में आता है। हमें अपने हक और अधिकार के लिए सतत संघर्ष करना चाहिए। भाजपा सभी समाजों को साथ लेकर चलने का काम करती है।”

शहरभर में हुआ भव्य स्वागत
भागलपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, विधायक पवन यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ. एनके यादव, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित किए गए —

  • गणपतराय सरस्वती विद्या मंदिर, नरगाकोठी में आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होकर नव नियुक्त शिक्षकों को संबोधित किया।
  • जीरो माइल पेट्रोल पंप पर रवि सुमन उर्फ अरुण मंडल व प्रशांत गंगोत्री के नेतृत्व में स्वागत।
  • जवारीपुर में श्रीकांत कुशवाहा ने फूलों की वर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ अभिनंदन।
  • तिलकामांझी चौक, व्यवहार न्यायालय गेट, होटल वेदही, सदर अस्पताल गेट समेत 20 से अधिक स्वागत बिंदुओं पर लोगों ने अंगवस्त्र, मुकुट और नारियल पानी देकर अभिनंदन किया।

स्मारक स्थलों पर माल्यार्पण
डॉ. दिलीप जायसवाल ने वीरकुंवर सिंह, तिलकामांझी, सरदार पटेल, दीप नारायण सिंह, भगत सिंह, भामाशाह, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपस्थित गणमान्य और पदाधिकारी
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अभय वर्मन, विजय कुशवाहा, कार्यक्रम सह संयोजक रवि सुमन उर्फ अरुण मंडल, कन्हाई मंडल, प्रशांत गंगोत्री, बासुकी मंडल, अभिनंदन मंडल, मिलन मंडल, शितांशु मंडल, सुबोध मंडल, सिकंदर मंडल सहित गंगोत्री समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा
“आप सभी का यह स्नेह और समर्थन मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। संगठन के इस मजबूत आधार पर हम मिलकर बिहार के विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। जनता का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *