भागलपुर। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ी भीड़ को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस पर भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं। इन्हें बाहर करने के लिए चुनाव आयोग काम कर रहा है, लेकिन इसी कारण कांग्रेस और राजद बौखला गए हैं।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर दरअसल स्वार्थ यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा कि जनता सच जानती है और ऐसे राजनीतिक हथकंडों से गुमराह नहीं होगी।


