Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार का कुख्यात पकौड़िया गिरफ्तार, पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई

ByLuv Kush

फरवरी 2, 2025
IMG 0449

गया के कोच थाना क्षेत्र में 6 कांडों में फरार चल रहा था. अपराधी रंजीत कुमार कोच थाना के कमल बीघा गांव का रहने वाला है.

हॉस्पिटल के पास घूम रहा था: इस कार्रवाई की जानकारी टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने दी. कहा कि टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात रंजीत कुमार पकौड़िया गया शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत प्रभावती हॉस्पिटल के पास आया हुआ है. एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया.

पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा: टिकरी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. इसके बाद विशेष टीम सिविल लाइन थाना अंतर्गत प्रभावती अस्पताल के पास छापेमारी करने पहुंची. पुलिस की घेराबंदी देखकर पकौड़िया भागने लगा जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस पर किया था हमला: बीते 22 अक्टूबर 2024 को कोच थाना क्षेत्र में बालू लोड एक ट्रैक्टर पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर पकौड़िया के गिरोह ने हमला कर दिया था. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके खिलाफ अन्य कई प्राथमिकी दर्ज हैं.

“कुख्यात अपराधी पकौड़िया की गिरफ्तारी की गई है. यह गया पुलिस द्वारा जिले जिले में टॉप टेन अपराधकर्मियों की लिस्ट में शामिल था. इसकी गिरफ्तारी बड़ी सफलता है. इसके खिलाफ आधा दर्जन के करीब कांड दर्ज पाए गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.” -सुशांत कुमार चंचल, एसडीपीओ टिकारी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *