मुजफ्फरपुर | 24 जून 2025: भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्थित ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस समारोह में बिहार की ऐतिहासिक, बौद्धिक और संवैधानिक विरासत को रेखांकित करते हुए कहा कि “बिहार केवल एक राज्य नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है।”
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह भूमि बुद्ध, महावीर और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैसे महान विभूतियों की कर्मभूमि रही है। उन्होंने कहा कि “ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड और कैम्ब्रिज को मिला लें, तो भी नालंदा विश्वविद्यालय की बराबरी नहीं हो सकती।”
प्रमुख वक्तव्य:
- “बिहार भारत की दार्शनिक नींव का जन्मस्थल है।”
- “चंपारण केवल सत्याग्रह नहीं, बल्कि राष्ट्र-निर्माण की व्याकरण की शुरुआत थी।”
- “आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय था — जयप्रकाश नारायण को सदैव स्मरण रखें।”
श्री धनखड़ ने नालंदा, विक्रमशिला और ओदंतपुरी जैसे प्राचीन विश्वविद्यालयों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “ये सिर्फ शिक्षण संस्थान नहीं, पूरी सभ्यताएँ थीं।” उन्होंने नालंदा को जलाने की घटना को “ज्ञान पर हमला” करार दिया, लेकिन यह भी कहा कि “ज्ञान की ज्योति बुझी नहीं — भारत आज भी ज्ञान का भंडार है।”
राजेंद्र बाबू और संविधान सभा की भूमिका
उपराष्ट्रपति ने भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की साहसिक भूमिका को याद करते हुए कहा कि “संविधान सभा में जैसा संवाद और मनन हुआ, वह लोकतंत्र की मिसाल है।”
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विचार
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चर्चा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य “केवल नौकरी तलाशने वालों नहीं, बल्कि रोजगार देने वालों और संतुलित नागरिकों का निर्माण करना है।”
सामाजिक न्याय और बिहार की भूमिका
धनखड़ ने कहा कि “मेरा सौभाग्य है कि मैं उस समय केंद्र में मंत्री था जब मंडल आयोग लागू हुआ। आज जब कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, तो यह बिहार की सामाजिक चेतना की मान्यता है।”
आपातकाल और जयप्रकाश नारायण का योगदान
25 जून को याद करते हुए उन्होंने कहा, “यह भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन था। जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र की लौ को जलाए रखा। सम्पूर्ण क्रांति केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा का पुनर्जागरण था।”
इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र, अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश राय, एलएन मिश्रा कॉलेज के निदेशक मनीष कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।