वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर तेजी से उभर रहा बिहार: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा

बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज (BIIPP-2025) से निवेश और रोजगार को नई उड़ान

पटना, 28 अगस्त।बिहार उद्योग विभाग द्वारा नव-स्वीकृत बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज (BIIPP-2025) को लेकर आज विभागीय प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने की।

कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने नीति ढांचे और निवेश प्रोत्साहनों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पैकेज में मुफ्त भूमि आवंटन, वित्तीय प्रोत्साहन, और कारोबारी माहौल को सुदृढ़ करने वाली पहलें शामिल हैं। यह पैकेज बिहार को निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य बनाने और औद्योगिक विकास को नई गति देने का काम करेगा।

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा—

“BIIPP-2025 बिहार के औद्योगिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह न केवल निवेश आकर्षित करेगा, बल्कि युवाओं के लिए हजारों नए रोजगार अवसर भी खोलेगा। हमारा लक्ष्य है कि बिहार केवल भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक औद्योगिक शक्ति के रूप में उभरे।”

उन्होंने कहा कि इस नई नीति के जरिए बिहार में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और सरकार निवेशकों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उद्योग विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बियाडा एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के बाद अब यह नया पैकेज राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर उद्योग निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता, तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading