
बिहारी श्रमिकों की मौत पर सख्त हुई सरकार, फैक्ट्री की लापरवाही की होगी जांच
पटना, 01 जुलाई 2025: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 श्रमिकों के घायल होने के मामले को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में बिहार सरकार की एक जांच टीम जल्द ही तेलंगाना रवाना की जाएगी।
यह जानकारी श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा, “यह पहला मौका है जब बिहार सरकार किसी अन्य राज्य में हुई औद्योगिक दुर्घटना की जांच के लिए अपनी टीम भेज रही है।”
फैक्ट्री की भूमिका की होगी बारीकी से जांच
मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस हादसे में यदि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही पाई जाती है, तो तेलंगाना सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच टीम में विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा और घटना स्थल पर जाकर साक्ष्य एकत्र कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
पीड़ितों के परिजनों को राहत
विस्फोट में मारे गए दोनों श्रमिकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
विभागीय सचिव दीपक आनंद ने बताया कि दोनों मृतकों के पार्थिव शरीर को आज शाम तक पटना लाया जाएगा, और वहां से उनके पैतृक गांव तक भेजने की संपूर्ण व्यवस्था बिहार सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी
श्रम संसाधन मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से बिहार देश का पहला राज्य बना है जो युवाओं को संगठित ढंग से कार्य अनुभव दिलाने के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू कर रहा है।
मुख्य विशेषताएं:
- 1 लाख 5 हजार युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का अवसर
- ₹685 करोड़ की राशि स्वीकृत
- योजना का उद्देश्य रोजगार पूर्व कार्य अनुभव प्रदान करना है
मंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में नौकरी की तलाश में जाने वाले बिहार के युवाओं को अक्सर अनुभव की कमी के कारण कठिनाई होती है। यह योजना युवाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगी।
संक्षेप में मुख्य बिंदु:
✅ तेलंगाना फैक्ट्री विस्फोट की जांच के लिए बिहार सरकार की टीम रवाना होगी
✅ मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख, घायलों को ₹50 हजार की सहायता
✅ मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 1 लाख युवाओं को इंटर्नशिप
✅ श्रम मंत्री ने कहा: बिहार बना देश का पहला राज्य, जहां इस स्तर पर युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा