Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का किया विभागीय फेरबदल, दो को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मंजूरी

ByKumar Aditya

जून 11, 2025
images 3

पटना, 11 जून 2025।बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसके अलावा दो अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति देते हुए उन्हें विरमित कर दिया गया है।

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

  • मनोज कुमार सिंह, सचिव स्वास्थ्य विभाग को ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) और स्थानिक आयुक्त कार्यालय, बिहार भवन नई दिल्ली के ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।
  • पंकज कुमार पाल, जो फिलहाल ऊर्जा विभाग के सचिव पद पर तैनात थे, उन्हें सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) बनाया गया है।
  • पंकज कुमार, जो अब तक पीएचईडी के प्रधान सचिव पद पर थे, को कृषि विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। वे अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव तथा बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम (BSFC) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

दो अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मंजूरी

सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी देते हुए विरमित कर दिया है। इनके स्थान पर अगले आदेश तक नयी तैनाती की प्रक्रिया जारी रहेगी।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *