बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय ने समय पर जारी किया बी.टेक. परिणाम, पीएच.डी. नामांकन परीक्षा परिणाम भी घोषित

पटना, 30 जून 2025।बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीनस्थ बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय ने बी.टेक. पाठ्यक्रम (2021-2025) के आठवें सेमेस्टर का परीक्षाफल समय पर जारी करते हुए एक बार फिर से शैक्षणिक अनुशासन और पारदर्शिता की मिसाल पेश की है। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष से प्रारंभ किए गए पीएच.डी. पाठ्यक्रम (पूर्णकालिक एवं अंशकालिक) के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची भी आज घोषित कर दी गई।

उच्च तकनीकी शिक्षा में नया अध्याय

विश्वविद्यालय के इस सत्र में पीएच.डी. पाठ्यक्रम की शुरुआत से यह स्पष्ट है कि बिहार तकनीकी शिक्षा में शोध और नवाचार के क्षेत्र में नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। समय पर परीक्षाफल की घोषणा छात्रों के प्रति विश्वविद्यालय की सार्थक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

तकनीकी शिक्षा में बिहार का आत्मविश्वास

इस अवसर पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय श्री सुमित कुमार सिंह ने कहा,

“यह बिहार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। न्यूनतम शुल्क पर डिप्लोमा, बी.टेक. और एम.टेक. जैसे कोर्सों की सुलभता और अब पीएच.डी. की ओर सशक्त कदम — यह राज्य को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है।”

उन्होंने बताया कि छात्रावास, बीपीएससी चयनित फैकल्टी और अत्याधुनिक संसाधनों के साथ अब छात्रों को प्रमुख कंपनियों में प्लेसमेंट और IITs व NITs में उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। साथ ही बी.टेक. और एम.टेक. पाठ्यक्रमों में एक-तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।

रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों से छात्र लाभान्वित

विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा ने कहा कि समय पर परिणामों की घोषणा न केवल प्रशासनिक दक्षता को दर्शाती है, बल्कि यह छात्रों के परिश्रम का सम्मान भी है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में आरंभ किए गए रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम जैसे —
AI, IoT, Cyber Security, Food Technology & Management — विद्यार्थियों को नवीन औद्योगिक अवसरों की दिशा में मार्गदर्शन कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और आगामी योजनाएं

कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. के. वर्मा ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 में बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय को ISTE द्वारा ‘बेस्ट इमर्जिंग यूनिवर्सिटी’ का पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि

“सत्र 2025-27 से विश्वविद्यालय Geoinformatics में M.Tech. पाठ्यक्रम शुरू करेगा। साथ ही आगामी 2025-29 सत्र की कक्षाएं 21 जुलाई से आरंभ होंगी।”

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की पारदर्शी मूल्यांकन प्रणाली और शोध-आधारित शिक्षा बिहार के तकनीकी परिदृश्य को बदलने में सहायक सिद्ध होगी।

प्रेस वार्ता में रही गरिमामयी उपस्थिति

प्रेस वार्ता में विभागीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, सचिव डॉ. प्रतिमा, कुलपति प्रो. एस. के. वर्मा, अपर सचिव सह निदेशक श्री अहमद महमुद, कुल सचिव श्री प्रदीप कुमार, बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के परियोजना निदेशक डॉ. अनंत कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विशिष्ट अतिथि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन डॉ. अनंत कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की ओर से सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सरकारी डॉक्टर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन जब्त

Continue reading
समस्तीपुर के रोसड़ा में बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार; दो लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक–स्कूटी और कैमरा बरामद

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *