मुंगेर/भागलपुर।वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार की शाम मुंगेर के हेमजापुर में जनसभा को संबोधित किया। हल्की बारिश के बीच खुली जीप में पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा—
“वोट चोरी संविधान पर हमला है। संविधान देश के गरीबों की सुरक्षा करता है, लेकिन प्रधानमंत्री इसे खत्म करना चाहते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे।”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार खुलकर अपनी ताकत दिखाएगी और पूरे देश को बताएगी कि असली वोट चोर कौन है। महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि वहां वोट चोरी कराई गई ताकि धारावी की जमीन अडाणी को दी जा सके। अब यही खेल बिहार में करने की कोशिश हो रही है, लेकिन बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी।
युवाओं की आवाज: रोजगार और बदलाव
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान मिले युवाओं का जिक्र करते हुए कहा, “हजारों युवाओं ने मुझे दो बातें कही हैं—पहली, हमें बिहार में रोजगार चाहिए और दूसरी, वोट चोर गद्दी छोड़।”
उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की पिछली हार भी वोट चोरी का नतीजा रही होगी।
इससे पहले राहुल गांधी लखीसराय पहुंचे, जहां गांधी मैदान से विद्यापीठ चौक तक चार किलोमीटर लंबी यात्रा की। शुक्रवार को यह यात्रा भागलपुर पहुंचेगी और रात्रि विश्राम पकरा में होगा।
तेजस्वी यादव का पलटवार: खटारा सरकार हटाइए
बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा,
“किसी माई के लाल में दम नहीं है जो बिहारियों का वोट काट ले। बिहार को 20 साल पुरानी खटारा सरकार नहीं चाहिए। ये नकलची सरकार है। हमें ओरिजनल सीएम चाहिए, डुप्लीकेट नहीं।”
सभा में माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी लोगों को संबोधित किया और भाजपा-जदयू गठबंधन पर निशाना साधा।


