बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 की तारीखों का किया ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आगामी मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) बोर्ड परीक्षा 2026 की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों छात्रों और अभिभावकों के लिए यह बड़ी खबर है। बोर्ड ने विस्तृत टाइम-टेबल जारी करते हुए बताया कि परीक्षाएँ तय समय पर आयोजित की जाएँगी और पूरी व्यवस्था पहले की तरह कड़ी सुरक्षा के साथ की जाएगी।

इंटर परीक्षा 2026 – कब से कब तक?

बोर्ड के अनुसार, इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएँ निर्धारित तिथि से शुरू होंगी। परीक्षाएँ दो पालियों में ली जाएँगी—

  • पहली पाली: सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक

हर विषय के लिए छात्रों को मुख्य परीक्षा समय के अतिरिक्त 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने हेतु दिए जाएँगे। बोर्ड ने स्कूलों को एडमिट कार्ड वितरण तथा प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी से जुड़े निर्देश भी जारी किए हैं।

मैट्रिक परीक्षा 2026 – कब होगी?

मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा भी तय कार्यक्रम के अनुसार दो शिफ्टों में संपन्न होगी—

  • पहली पाली: सुबह 9:30 से 12:45 बजे
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे

इस बार बोर्ड ने सेंटरों में बायोमेट्रिक उपस्थिति, कंट्रोल्ड एंट्री, और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा पूरी तरह नकल-मुक्त आयोजित की जा सके।

प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें भी तय

इंटर के सभी स्ट्रीम—आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स—के लिए
प्रैक्टिकल परीक्षाएँ तय अवधि में आयोजित की जाएँगी।
मैट्रिक के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल कार्यों को लेकर भी बोर्ड ने स्कूलों को समयसीमा प्रदान कर दी है।

एडमिट कार्ड जल्द

बोर्ड ने बताया है कि मैट्रिक और इंटर, दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएँगे। छात्र इन्हें अपने विद्यालय या बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

बोर्ड ने दी महत्वपूर्ण सलाह

छात्रों को समय पर अपना सिलेबस पूरा कर लेने, मॉडल पेपर हल करने और समय प्रबंधन का अभ्यास करने की सलाह दी गई है। साथ ही, परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट्स या प्रतिबंधित सामान ले जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…