Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240607 122442415

लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब नई सरकार बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इस बार एनडीए की सरकार में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की भूमिका बढ़ गई है. जिसके चलते बीजेपी कोटे के मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड को 12-12 लोकसभा की सीटें मिली हैं. जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि बीजेपी ने 17 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. इस लिहाज से जनता दल यूनाइटेड ने भारतीय जनता पार्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है।

जेडीयू को 4 मंत्री पद मिलेगा: जनता दल यूनाइटेड की ओर से 4 मंत्रालय की डिमांड रखी जा रही है. दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री पर पार्टी का दावा है. जेडीयू की नजर जल संसाधन मंत्रालय और मानव संसाधन मंत्रालय पर है. ललन सिंह और संजय झा का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. पिछड़ा या अति पिछड़ा समुदाय के नेताओं को भी जगह मिल सकती है. कुशवाहा जाति से आने वाले सुनील कुमार कुशवाहा को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

चिराग-मांझी भी बनेंगे मंत्री: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पार्टी की ओर से भी 2 कैबिनेट बर्थ का दावा किया गया है. चिराग पासवान को कैबिनेट में जगह मिलना तय माना जा रहा है. इसके अलावे एक राज्यमंत्री की डिमांड भी पार्टी की ओर से रखी गई है. चिराग पासवान की पार्टी के कुल 5 सांसद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व वाली हम पार्टी के खाते में एक लोकसभा सांसद हैं. वह भी मंत्री बनना चाहते हैं।

बीजेपी कोटे से बनेंगे कम मंत्री: इस तरीके से सहयोगी दलों में ही 6 मंत्री पद की दावेदारी सामने आ रही है. ऐसे में बीजेपी को अपने कोटे से मंत्रियों की संख्या को कम करना होगा. पिछली सरकार में जिन चेहरे को जगह दी गई थी, इस बार इसकी संभावना कम है कि तमाम लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सके. आरा लोकसभा सीट पर आरके सिंह चुनाव हार गए हैं तो बक्सर लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को टिकट नहीं मिला था. वहीं, गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय किसी तरीके से अपनी प्रतिष्ठा बचा सके हैं।

कौन बन सकते हैं मंत्री?: भारतीय जनता पार्टी अधिकतम दो चेहरों को मंत्री बना सकती है, क्योंकि आधे दर्जन मंत्री के पद तो सहयोगी दलों के पास जाता दिख रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर से सांसद राजभूषण निषाद को मंत्रिमंडल में शामिल कर पार्टी अति पिछड़ाओं को साधने की कोशिश कर सकती है. इसके अलावा बेतिया से सांसद संजय जायसवाल को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. इसके अलावे अगड़ी जाति से आने वाले नेता राधा मोहन सिंह के नाम की भी चर्चा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें