बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया, जहां पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। प्रोटेम स्पीकर द्वारा सभी 243 विधायकों को चरणबद्ध तरीके से शपथ दिलाई जा रही है।
इसी क्रम में आरजेडी के टिकट पर पहली बार चुनाव जीतकर सदन पहुंचे सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने भी विधायक पद की शपथ ली।
रघुनाथपुर सीट से दर्ज की जीत
ओसामा शहाब ने रघुनाथपुर विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार विकास सिंह उर्फ जीशु सिंह को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की थी। उन्होंने करीब 9 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बनाते हुए सियासी पारी की शुरुआत की।
ओसामा और उनकी मां हिना शहाब अक्टूबर 2024 में आरजेडी में शामिल हुए थे। तभी से उनके चुनावी डेब्यू की चर्चा शुरू हो गई थी। अंततः आरजेडी ने उन्हें रघुनाथपुर से प्रत्याशी बनाकर उतारा और ओसामा ने जीत हासिल कर सदन में प्रवेश कर लिया।
अमित शाह का बयान और चुनावी मुकाबला
चुनावी प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में कहा था कि “शहाबुद्दीन ने सीवान को लहूलुहान किया, ओसामा को जीतने मत देना।”
लेकिन तमाम राजनीतिक बयानबाजी के बीच ओसामा शहाब भारी पड़े और अपनी सीट जीत ली। आज उन्होंने विधान सभा में विधायकी की शपथ भी ले ली।
आज 243 विधायकों का शपथ ग्रहण
सत्र के पहले दिन कुल 243 नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण किया जा रहा है। इसके साथ ही नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया भी आज पूरी होगी।
2 दिसंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
नई सरकार के गठन के बाद 18वीं विधानसभा की यह पहली बैठक है। शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा और कुल पाँच बैठकें आयोजित की जाएँगी।


