Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 3616

बेगूसराय, बिहार – बिहार के बेगूसराय जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के बाद एक सफाई कर्मी युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।

घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एक निजी क्लीनिक की है। मृतक की पहचान अजीत महतो (35 वर्ष), वार्ड नंबर-38, मोहम्मदपुर निवासी के रूप में हुई है। वह पेशे से सफाई कर्मी था और विभिन्न क्लीनिकों में कचरा उठाने का काम करता था।

क्या है पूरा मामला?

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को अजीत अपने बकाया पैसे की मांग को लेकर एक निजी क्लीनिक गया था। वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

जब अजीत घर लौट रहा था, तभी चार से पांच अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया और गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस निर्मम हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इलाके में तनाव, परिजनों का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,

“निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने ही अजीत की हत्या करवाई है।”

इस आरोप के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने क्लीनिक पर धावा बोल दिया और जमकर हंगामा किया। हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

क्लीनिक स्टाफ की सफाई

वहीं, क्लीनिक स्टाफ की ओर से बताया गया कि अजीत क्लीनिक पर आकर सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहा था। उसने कहा कि उसकी बाइक चोरी हो गई है, इसलिए उसे फुटेज देखने दिया जाए। जब डॉक्टर ने इनकार किया, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और उन्होंने पुलिस को बुला लिया।

इसके बाद अजीत को पुलिस लेकर गई, लेकिन बाद में छोड़ दिया। कुछ ही देर बाद उसकी हत्या कर दी गई।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इस हत्या से इलाके में चिंता और गुस्से का माहौल है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें