सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पिछले 36 घंटे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड में अबतक 20 नक्सली ढेर हो चुके हैं। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपए का इनामी नक्सली भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह से ही कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों में मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को दो नक्सलियों के शव मिले थे। जिसमें एक महिला नक्सली की डेड बॉडी थी। मंगलवार की सुबह चलाए गए सर्च ऑपरेशन ने 18 और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से कई हथियार भी सुरक्षा बलों के हाथ लगे हैं।
मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ के इनामी नक्सली ओडिशा का स्टेट चीफ जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है। नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के एक हजार जवानों ने सीमा को घेर रखा है। दोनों राज्यों की 10 टीमें इस अभियान में शामिल हैं।
संभावना जताई जा रही है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान और भी नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं। फिलहाल मारे गए नक्सलियों के शव की पहचान की जा रही है। बता दें कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद 19 जनवरी से यह ऑपरेशन शुरू किया गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.