WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 16 17 13 56 073 cn.wps .xiaomi.abroad.lite edit

जमुई, 15 अक्टूबर 2025:बिहार पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। जमुई जिले के चिहरा थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बिहार STF और जमुई पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

अभियान के तहत डुमरडीहा के जंगली और पहाड़ी इलाकों में नदी के किनारे छिपाकर रखे गए दो प्लास्टिक के डिब्बों में लगभग 15-15 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद विस्फोटकों में TNT और अमोनियम नाइट्रेट का मिश्रण शामिल था, जिसका इस्तेमाल नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए करने वाले थे।

घटनास्थल पर पहुंची बॉम्ब डिस्पोज़ल एंड डिटेक्शन स्क्वॉड (BDDS) की टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सभी विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय (नष्ट) किया।

पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान की महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे उनकी एक बड़ी साजिश विफल हुई है।
सुरक्षा एजेंसियां अब इस बरामदगी के बाद इलाके में नक्सल गतिविधियों की गहन जांच कर रही हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें