Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फ्लिपकार्ट गोदाम में चोरी मामले में बड़ी कामयाबी, कंपनी का गाड़ी चलानेवाला ड्राइवर निकला मुख्य साजिशकर्ता, 35 मोबाइल बरामद

ByLuv Kush

जनवरी 13, 2025
IMG 9516

पटना पुलिस ने बीते साल हुए फ्लिपकार्ट गोदाम में चोरी के नौ महीने बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गोदाम से चोरी हुए 35 मोबाइल भी जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना बिहटा आईआईटी अम्हरा थाना क्षेत्र में 4 अप्रैल को हुई थी। इस दौरान फ्लिपकार्ट गोदाम से 231 मोबाइल और टैब चोरी हो गए थे। इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस चोरी का मास्टरमाइंड अभय कुमार है, जो पहले फ्लिपकार्ट कंपनी में गाड़ी चलाता था। अभय कुमार ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने अभय कुमार को गया के शेरघाटी से गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने अशोक कुमार, राजेश कुमार और विक्कू को भी गिरफ्तार किया।

पश्चिमी एसपी शरत आरएस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभय कुमार चोरी किए गए मोबाइलों को कम कीमत पर दुकानदारों को बेच देता था और दुकानदार इन्हें नए मोबाइल के रूप में ग्राहकों को बेच देते थे। पुलिस ऐसे दुकानदारों को भी चिन्हित कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *