1750654959422
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना/कैमूर/नालंदा, 22 जून:बिहार में अवैध हथियारों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार रात मोहनियां (कैमूर) में 3200 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। इस दौरान दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में एसटीएफ के साथ कैमूर और नालंदा जिला पुलिस की टीम भी शामिल रही।

गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई

राज्य के एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने रविवार को इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोहनियां के समेकित चेकपोस्ट पर सफेद रंग की एक ब्रेजा कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के सीक्रेट बॉक्स में छिपाकर रखे गए 3200 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिनमें 315 बोर और पिस्टल के कारतूस शामिल हैं

पूछताछ के बाद नालंदा में छापेमारी

मोहनियां से गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के आधार पर नालंदा जिले में देर शाम तक छापेमारी जारी रही। सुरक्षा कारणों से छापेमारी के स्थान की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस के मुताबिक इस नेटवर्क का संबंध बड़े आपराधिक गिरोहों से हो सकता है, जिसकी तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश से बिहार शरीफ की ओर आ रही थी खेप

सूत्रों के अनुसार, कारतूसों की यह बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से बिहार शरीफ भेजी जा रही थी। बरामद हथियारों और गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कारतूसों की यह खेप किसने और किस उद्देश्य से भेजी थी, और इसका इस्तेमाल किन आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था।

पुलिस अधिकारी फिलहाल मौन

पूरी कार्रवाई के दौरान एसटीएफ व जिला पुलिस के अधिकारी सतर्क रहे और कोई भी आधिकारिक बयान देने से परहेज करते रहे। यह माना जा रहा है कि पूछताछ और जांच के बाद इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है