पटना। बिहार में जन वितरण प्रणाली (PDS) के तहत खराब गुणवत्ता वाला अनाज और अनियमितताओं की शिकायतों पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सख्त एक्शन लिया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर राज्य खाद्य निगम के 6 सहायक प्रबंधक और 6 गुणवत्ता नियंत्रक निलंबित कर दिए गए हैं।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले विभाग 6 आपूर्ति निरीक्षकों/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को सस्पेंड कर चुका है। वहीं, 27 आपूर्ति निरीक्षकों और 7 सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
“जीरो ऑफिस डे” अभियान के तहत राज्यभर में पीडीएस दुकानों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है। अब तक 53,869 में से 49,209 दुकानों का निरीक्षण पूरा हुआ।
- 10,735 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी
- 1,349 दुकानों में कम वजन की शिकायत
- 1,230 दुकानों में खराब गुणवत्ता वाला अनाज पाया गया
- 4,428 दुकानों में अनाज का वितरण ही नहीं हुआ
- 108 दुकानदारों पर केस दर्ज
- 178 दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया
मंत्री लेसी सिंह का बयान
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा:
“सरकार का मकसद है कि हर लाभुक को समय पर सही वजन और गुणवत्ता वाला खाद्यान्न मिले। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पीडीएस में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।”


