भोजपुर (बिहार): आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में बिहार पुलिस के एक दारोगा की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव मोड़ के पास हुआ, जहां एक ट्रक और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही कार में सवार दारोगा की मौत हो गई।
मृतक दारोगा की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले दारोगा की पहचान मो. जलालुद्दीन के रूप में हुई है, जो कि बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरो सातों पट्टी गांव के रहने वाले थे। वे वर्तमान में आरा ट्रैफिक थाना में तैनात थे और अपनी ड्यूटी पर ही जा रहे थे।
वहीं, हादसे में घायल ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है, जिनका इलाज जारी है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस महकमे में शोक की लहर
दारोगा की असमय मृत्यु से बिहार पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। भोजपुर एसपी ने जानकारी दी कि दारोगा का पार्थिव शरीर नवीन पुलिस केंद्र, आरा लाया गया, जहां उनके सहकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।