WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251101 WA0039

केंद्रीय संचार ब्यूरो की पहल, “लोकतंत्र की पहचान – आपका मतदान” का दिया संदेश

भागलपुर/पटना | बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के तत्वावधान में शनिवार को नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में एम/एस भारती कला मंच, बक्सर की टीम के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया।

युवाओं और महिलाओं में दिखा उत्साह

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक, गीतों और संवादों के माध्यम से यह संदेश दिया कि –
“लोकतंत्र की पहचान, आपका मतदान”।
कार्यक्रम का उद्देश्य था आमजन, विशेषकर युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना।

लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने का लिया संकल्प

नाटक देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया और कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।

केंद्रीय संचार ब्यूरो की देखरेख में हुआ सफल आयोजन

यह कार्यक्रम केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के अपर महानिदेशक एस.के. मालवीय एवं कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
पूरे आयोजन की निगरानी प्रभारी स्वीप कोषांग पदाधिकारी और केंद्रीय संचार ब्यूरो के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश चंद्र आर्य ने की।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें