भागलपुर : आज भाभाशाह चौक पर दिल्ली विधानसभा चुनाव जितने पर भाजपा भागलपुर के द्वारा ढ़ोल नगाड़ा के साथ भाजपा कार्यकर्ता ने जश्न मनाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस जश्न का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।
झूठ की गंदी राजनीति का पतन:-संतोष कुमार
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि दिल्ली के लोगों को नरक से आजादी मिली. अब दिल्ली के लोगों को पता लगेगा कि राजधानी कैसी होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर नहीं हैं।दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। इस देश की जनता का भरोसा मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा की विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित दिल्ली अति आवश्यक है।
श्रीमती प्रीति शेखर ने कहा की इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति को बुलंदी प्रदान करेगी।
जिला महामंत्री योगेश पांडे ने कहा की दिल्लीवासियों ने इस चुनाव में झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार और कुशासन को नकार कर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास” तथा विकसित भारत – विकसित दिल्ली के संकल्प को चुना है।
इस अवसर पर राजीव मुन्ना,रूबी दास,नभय चौधरी,अभय वर्मन,रोहित पांडे,रोशन सिंह, उमाशंकर,राजकिशोर गुप्ता, अंजना प्रकाश, नितेश सिंह, विजय कुशवाहा,मनीष दास, राजेश टंडन, स्वेता सुमन,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,पंकज सिंह, विनोद सिन्हा,अलोक सिंह बंटू,सोमनाथ शर्मा, निरंजन,उमा भूषण,आशीष,अमृत,दीपक,चन्दन ठाकुर,अमरदीप साह, मामून रशीद,विनीत भगत, चन्दन पोद्दार, सुमन भारती,अश्वनी जोशी मौन्टी,अभिनव, संजीव सिंह,विजय साह,संजय हरि,चन्दन पांडे,दीपक,प्रमोद प्रभात, अनुपलाल साह,कुंदन सिंह, मुकेश सिंह,मसूदन झा,सुधीर भगत,संजय भट्ट,राजेश गोयल,मोहित सिंह,रोहित आचार्य,संदीप शर्मा,मनीष मिश्रा,बबन मिश्रा,ओमनाथ भारती आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।